एप डाउनलोड करें

indore news : ब्राह्मण सेवा संगठन द्वारा 13 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 08 Jun 2023 12:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

ब्राह्मण सेवा संगठन राजेन्द्र नगर ईकाई के तत्वावधान में पाणीनि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में 13 बटुकों का निःशुल्क उपनयन संस्कार आचार्य पं. महेश शर्मा एवं पं. संजय दुबे के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। 

संगठन के संयोजक पं. हेमंत तिवारी एवं पं. रविशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में शास्त्रोक्त विधि से बटुकों का 11 विद्वानों द्वारा उपनयन संस्कार संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पं. विजय आयाचित, पं. खेमराज तिवारी, पं. सत्येन्द्र शर्मा एवं पत्रकार पं. विजय अड़ीचवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बटुकों का हेमाद्रि संकल्प, दशविद स्नान, पंचागकर्म एवं शास्त्रोक्त विधियां भी संपन्न कराई गई। 

अतिथियों का स्वागत पं. कमलेश पाठक, संदीप कश्यप, डी.एन. पंचोली, संजय मिश्रा, सरोज कौशिक, संजीव शर्मा एवं मनोज शर्मा ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह नरेन्द्र शर्मा, अमित अग्रवाल, लोकेश भार्गव एवं हर्षल तिवारी ने भेंट किए। संचालन पं. हेमंत तिवारी ने किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next