एप डाउनलोड करें

indore news : इंदौर नगर निगम के रिमूवल गैंग से आर्मी जैसी ड्रेस वापस ली

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 16 May 2024 11:46 PM
विज्ञापन
indore news : इंदौर नगर निगम के रिमूवल गैंग से आर्मी जैसी ड्रेस वापस ली
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

नगर निगम रिमूवल गैंग को सेना जैसी वर्दी देने के बाद उपजे विरोध के बाद अब नगर निगम ने यू-टर्न लेते हुए सभी कर्मचारियों से वर्दी वापस मांगी है. इंदौर निगम प्रशासन ने नगर निगम के रिमुवल टीम (Removal Team) के कर्मचारियों को सेना के जवान जैसी वर्दी पहनने के लिए दी है. इसको लेकर भारी बवाल मचने के बाद जनता की भावना को आदर करते हुए निगम ने आर्मी जैसी ड्रेस वापस ली. कांग्रेस (Congress) इसे सैनिकों का अपमान बता रही है, तो वहीं इंदौर मेयर इसके फायदे गिना रहे हैं.

इंदौर नगर निगम (Indore Nagar Nigam) ने रिमूवल गैंग को आर्मी जैसी दिखने वाली ड्रेस देने के फैसले को वापस ले लिया है. इस फैसले का विरोध किया गया था. कांग्रेस ने इस मामले में जनमत संग्रह करने की चेतावनी दी थी.

इंदौर नगर निगम ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है जिस फैसले के तहत रिमूवल गैंग को आर्मी के जैसी दिखने वाली ड्रेस दी गई थी. 200 से ज्यादा कर्मचारियों को यह ड्रेस दी गई थी और इस ड्रेस को पहनने का मकसद अतिक्रमण कारवाई के दौरान होने वाले विवाद से बचाना था, लेकिन इस तरह की ड्रेस लागू करने के बाद में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को विपक्ष सहित सभी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. 

पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर ने कहा

पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर ने कहा कि नगर निगम इंदौर द्वारा एक रूपता, अनुशासन के लिए नगर निगम रिमूवल टीम को दी गई विशेष प्रकार की वर्दी पहनने से यदि पूर्व सैनिकों की भावना आहत होती है तो वर्दी में जो भी आवश्यक बदलाव की आवश्यकता होगी वो किए जाएंगे.

इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा दी गई चेतावनी के परिणाम स्वरुप इंदौर नगर निगम बैक फुट पर आ गया. निगम आयुक्त के द्वारा आज रिमूवल गैंग से मिलिट्री जैसी दिखने वाली ड्रेस वापस ले ली गई है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next