एप डाउनलोड करें

इंदौर कोरोना अपडेट : कल फिर 495 पॉजिटिव मरीज के साथ 28 रिपीट पॉजिटिव, चार नई मौत

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 09 Dec 2020 01:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । (प्रथम जोशी-दिनेश खंडेलवाल...✍️) सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 8 दिसंबर 2020 मंगलवार को इंदौर में 495 नए संक्रमित मरीज पॉजिटिव के मामले सामने आए वही दिसंबर माह में लगातार 500 से अधिक संक्रमित मरीज समाने आने के बाद भी इंदौर वाले लापरवाह बने हुए है। लेकिन कल 495 संक्रमित एवं 28 रिपीट पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा पांच सौ के पार पहुंचा। शादी, पार्टी में बढ़ती भीड़ और गाइड लाइन का दिनभर उल्लंघन होने के बाद इंदौर शहर का भगवान ही मालिक बन गया। कल प्राप्त पॉजिटिव सेंपल की संख्या 495 है। 5352 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 3063 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4829 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 46971 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 28 है। कल तक कुल 796 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 5168 हो गई है। 327 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 41007 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 554448 तक पहुंच गई। जनता से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर बाहर लिकले, सामुहिक आयोजन से दुरी बना कर चले...आज है तो कल है, की तर्ज पर शासन के निर्देशानुसार गाइडलाइन का पालन करें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next