एप डाउनलोड करें

Indore Corona Update : संक्रमित मरीजों का लगातार कहर जारी : 171 पॉजिटिव मरीज मिले : चार की मौत

इंदौर Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Thu, 27 Aug 2020 01:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । Indore Corona Update प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 26 अगस्त 2020 बुधवार को इंदौर में सर्वाधिक 171 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 31 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1913 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1739 रही। जिनमें से कुल 1517 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12031 हो गई है। कल चार जनों की मौत हुई। कल तक कुल 375 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 155 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 8490 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 19 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6046 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 202232 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में शतक के बाद शतक लगा रहे है वही तीन बार दोहरा शतक लगने के बाद कल एक बार फिर दोहरा शतक संक्रमित मरीजों ने लगाया। इंदौर में कोरोना मरीजों के लगातार रिकार्ड तोड़ वृद्वि किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है। प्रशासक, राजनीति और व्यापारी अब भी नहीं जाग रहे है। इंदौर और उसके आस-पास के गांव की जनता तेजी से ज्यादा संक्रमित हो रही है। इंदौर के मामले में प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करना चाहिए...अथवा घरों में बैठ स्वस्थ मरीज भी संक्रमित होते देर नहीं लगेगी। वही लगातार चार-चार मौतों के बाद कल तीन जनों की मौतों के बाद फिर चार जनों की मौत का आंकडा भी बढ़ने से प्रशासन को चिंता में डाल दिया। संक्रमण तेजी से इंदौर में अंगद की तरहा पैर पसार रहा है। (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next