एप डाउनलोड करें

Indore City : हंसदास मठ परिसर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ, 23 को ब्राहमण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 20 Jan 2026 01:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

एयरपोर्ट रोड पीलियाखाल इंदौर स्थित प्राचीन हंसदास मठ के दसवें लोकार्पण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार से श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का दिव्य अनुष्ठान हंस पीठाधीश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज के सान्निध्य में मठ परिसर में शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ, जो 23 जनवरी तक चलेगा। गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ भी महायज्ञ के साथ हुआ।

मठ के पं. अमितदास महाराज ने बताया कि मठ स्थित भगवान रणछोड़जी एवं चिंतारहण पंचमुखी हनुमानजी को समर्पित यह अनुष्ठान आज से प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञाचार्य पं. विवेक कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में विद्वान आचार्यों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। आज बड़ी संख्या में यज्ञ में शामिल यजमानों एवं मठ से जुड़े श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों के जल से भरे कलश मस्तक पर धारण कर कलश यात्रा निकाली। यात्रा में मठ से जुड़े संत, महंत, विद्वान एवं श्रद्धालु यज्ञ देवता तथा लक्ष्मीनारायण का जयघोष करते हुए शामिल हुए। 

अरणि मंथन के साथ यज्ञ शाला में अग्नि स्थापन के बाद स्वाहाकार की मंगल ध्वनि प्रारंभ हो गई। इसके पूर्व प्रायश्चित कर्म, दश्विद स्नान, गणेश अम्बिका पूजन, स्थापन पूजन, कलश पूजन, सर्वतोभद्र मंडल की शास्त्रोक्त विधियाँ भी संपन्न हुई। यज्ञ में श्रीसूक्त एवं पुरुषसूक्त से आहुतियाँ समर्पित की जाएगी।

यज्ञ के यजमान समूह में श्रीमती वर्षा शर्मा, अनंत महंत एवं विनोद कुमार जोशी शामिल हैं जिन्होंने विद्वान आचार्यों के निर्देशन में यज्ञ कुंड एवं उसके पूर्व यज्ञ शाला में विधि विधान से पूजन कर लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में आहुतियाँ समर्पित करने का क्रम प्रारंभ किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ देवता के जयघोष के बीच यज्ञ शाला की परिक्रमा भी की। मठ को पुष्पों एवं विद्युत सज्जा से श्रृंगारित किया गया है।

  • 23 को ब्राहमण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार - बसंत पंचमी पर 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं हंसदास मठ के संयुक्त तत्वावधान में ब्राहमण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी होगा। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत ने बताया कि यज्ञोपवीत में शामिल होने के इच्छुक बटुक मोबाइल 96302-72407 पर महंत अमितदास से सम्पर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मठ पर प्रभु राम की 6 फुट ऊंची दिव्य प्रतिमा है। इतनी ऊंची प्रतिमा शहर के किसी अन्य राम मंदिर में नहीं है। मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का श्रृंगार भी इस अवसर पर किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next