राजेश जैन दद्दू
इंदौर. दिगंबर जैन परवार सभा के 25 वे अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एरोड्रम रोड स्थित नरसिंह वाटिका में रविवार को हुआ। इसमें 250 युवक युवतियों ने मंच से परिचय दिया एवं तीन युवक युवतियों के अभिभावकों ने करतल ध्वनि के बीच सम्मेलन में प्राप्त परिचय को परिणय में परिवर्तित करने की घोषणा की।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर 900 प्रत्याशियों के परिचय से परिपूर्ण पत्रिका परिणय मिलन का विमोचन संपादक मंडल के अनिल जैन सप्पु,संदीप जैन गिन्नी, एवं अनिल रावत ने अतिथियों से कराया।।मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एवं सागर संभाग कमिश्नर पवन जैन थे।
अतिथि स्वागत परवार सभा के अध्यक्ष राकेश जैन चेतक, अनिल जैनको संदीप जैन गिन्नी , सुदीप जैन सतीश डबडेरा,ने किया। अध्यक्ष राकेश जैन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन आज सभी समाजों की अनिवार्य आवश्यकता बन गए हैं सम्मेलन के माध्यम से एक ही स्थान पर विवाह योग्य युवक युवतियों और उनके अभिभावकों को परस्पर में परिचय प्राप्त करने और परिचय को परिणय में बदलने का अवसर प्राप्त होता है। आपने उपस्थित प्रत्याशियों और उनके अवभिभावकों से आशा व्यक्त की कि आप सम्मेलन में प्राप्त परिचय को परिणय में परिवर्तित कर अपने घर आंगन में शहनाई के स्वर गुंजायमन करेंगे।
इस अवसर पर शरद रावत, डॉ. जैनेंद्र जैन, कमल जैन चैलेंजर, नेमी बडकुल, विपुल बांझल, राजीव जैन, राजकुमार पाटौदी, सुशील पांड्या, दिनेश जैन चेतक, प्रदीप बल्ला, पार्षद राजीव जैन, पार्षद बरखा मालू, श्रीमती मुक्ता जैन, वंदना जैन, सपना जैन, आदि समाजन उपस्थित थे।
प्रारंभ मे चित्र अनावरण अखिलेश जैन चेतक, ने एवं दीप प्रज्वलन आशीष जैन सूत वाला ने किया। मंगलाचरण किया काव्या जैन एवं आस्था सिंघई ने किया एवं संचालन भूपेंद्र जैन एवं श्रीमती ज्योति जैन ने किया।