एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज इंदौर की धर्मशाला में विराजमान श्री चारभुजा नाथ मंदिर दान पेटी उद्घाटन

इंदौर Published by: Anil Bagora-Sunil Paliwal Updated Tue, 25 Nov 2025 02:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनील बागोरा-सुनील पालीवाल

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की पालीवाल समाज धर्मशाला में विराजमान श्री चारभुजा नाथजी मंदिर दान पेटी का उद्घाटन पर प्रबंध कार्यकारिणी 44 श्रेणी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देते हुए समाजजनों का आभार प्रकट किया गया.

दिनांक 11 नवंबर 2025 को हमारे आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर में रखी गई, दान पेटी का उद्घाटन श्री अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजयशंकर जी जोशी, शिक्षा मंत्री श्री रेवाशंकर जी पुरोहित, उत्सव मंत्री श्री पुरुषोत्तम जी बागोरा, कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल जी पालीवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश जी बागोरा एवं समाज के शास्त्री पुजारी श्री भरत जी दवे, श्री बंसीलाल जी जोशी, श्री भेरुलाल जी जोशी, श्री लेहरु लाल जी व्यास, श्री लेहरू लाल जी बागोरा, श्री राजेश जी जोशी सहित कई प्रतिष्ठित समाज महानुभवो की गरिमापूर्ण मौजूदगी में संपन्न हुआ.

लगभग दो वर्षों पश्चात खोली गई, इस दान पेटी में कुल राशि ₹2,76,980/-00 (नकद ₹2,55,020/- एवं चिल्लर ₹21,960/-) प्राप्त हुए, जो मंदिर कार्यालय में कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल पालीवाल द्वारा जमा किए गए.

पिछली बार दिनांक 28 सितंबर 2023 को खोली गई दान पेटी से ₹1,43,800/-प्राप्त हुए थे. यह सब प्रभु की कृपा एवं भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक हैं. जो दान पेटी खोली गई, जिसमें पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड स्थापित किया गया, सभी कार्य प्रभु आदेश के अनुसार ही किए जाते हैं, 

पालीवाल वाणी के सूत्रों ने संभवाना जताई है कि भविष्य में जब भी दान पेटी खोली जाएगी तो वर्तमान कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारी की मौजूदगी में रिकार्ड तोड़ आय होगी, जो प्रभु सेवा में खर्च की जाएगी. क्योंकि वर्तमान स्थिति में प्रबंधकार्यकारिणी द्वारा सूचारू रूप से संचालित होकर कार्य कर रही हैं. जिसके चलते अधिकांश समाज के सदस्य खुश नजर आते हैं. प्रबंध कार्यकारिणी 44 श्रेणी इंदौर ने सभी भक्तों एवं सहयोगी समाजजनों का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं, और आशा व्यक्त करती है कि प्रभु सेवा में आपकी अतुल्यनीय सेवाएं बहुत ही सराहनीय रहेंगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next