बाबा श्री गार्डन में आयोजित पोहे पर चर्चा कार्यक्रम में इनफ्लूएंसर्स को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी समझते हुए देश की तरक्की के बारे में लोगो को बताएं. देश के भीतर छिपे दुश्मनों से हमे लड़ना है. इंदौर शहर को आप बारीकी से देखें तो आप पाएंगे कि ये एक अलग ही तरह का शहर है, यहां के लोगों में बहुत ही अपनापन है.
वर्तमान में हम जिस दौर से गुजर रहे है, उसमें हमें और मजबूत होना होगा. आज इजराइल और हमास के बीच हो रही लड़ाई से विश्व युद्ध का खतरा है. दुनिया भर के देशों का मानना है, इसे कोई रोक सकता है तो वो भारत है. दुनिया के सभी राष्ट्र अध्यक्ष मानते है, ये काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त बनकर वैश्विक पटल पर उभरा है.
हमारी सेना विश्व की तीन सबसे ताकतवर सेनाओं में शामिल है. इसी मजबूती के कारण अब भारत के साथ अमेरिका भी है और रूस भी है. पहले हमको उनके साथ रहना होता था. आज के समय में सोशल मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है. मैं एक ही बात कहता हूं हमारे सैनिक सीमा पर रक्षा के लिए खड़े है, लेकिन देश के अंदर के दुश्मनों से कौन लड़ेगा.
लोकतंत्र में देश में छिपे हुए दुश्मनों से लड़ने और उनकी नापाक हरकतों को उजागर करने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से करना चाहिए. सोशल मीडिया बहुत मजबूत है और आप लोग इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हो, इस वजह से यह आपकी जिम्मेदारी है कि लोगो तक देश की तरक्की के बारे में बताए. कार्यक्रम में दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा, तेजिंदर सिंह बग्गा और मलय दीक्षित भी मौजूद रहे.