एप डाउनलोड करें

Indore City : प्रतिबंधित कचरा जलवाते हैं, फैक्ट्री संचालक मधुर गवलानी : खुलेआम इंदौर प्रशासन की उड़ रही है धज्जियां

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Mon, 19 Jan 2026 01:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मीडिया कर्मियों के सवालों के नहीं हैं जबाब फैक्ट्री संचालक के पास 

इंदौर.

इंदौर शहर के राऊ थाने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री संचालक मधुर गवलानी मधुर इंटरप्राइजेस द्वारा ग्राम सोनवाय और ग्राम भैंसलाय की कांकड़ में जलवाते आ रहें हैं.

प्रतिवंधित केमिकल युक्त कचरा, इसमें जब चॉकलेट कंपनी के मालिक मधुर गवलानी से मिडिया द्वारा सवाल पूंछने पर  बताया है, कि हो सकता है ड्राइवर वहां चला गया हो, इसके बाद मिडिया द्वारा सवाल किया गया कि आपके ड्राइवर का कहना है कि कचरा आपके द्वारा भिजवाया गया है, लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई साफ जबाब नहीं दिया गया है.

जबकि उक्त फैक्ट्री राऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, अब देखने वाली बात यह होगी कि है,, इंदौर नगर निगम, नगर परिषद् ऐसी गंदगी फैलाने वाले फैक्ट्री संचालकों पर क्या कार्यवाही करती है,, एक ओर इंदौर प्रशासन गंदगी के खिलाफ मुहिम चला रहा है दूषित जल को शुद्ध बनाने में लगा हुआ है और यहां दबँग फैक्ट्री संचालक अपना सीना ताने खुले आम नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर इंसानों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

~Rajesh Vishwakarma : M. 98272 48388

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next