एप डाउनलोड करें

खबर पर नजर : कोरोना की जंग जीत रहा है इंदौर-खुशी से चेहरे महक उठे

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sat, 11 Apr 2020 02:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● खुशियों की दांस्ता : 12 मरीज स्वस्थ्य होकर सकुशल लौटे अपने घरों को

इंदौर। (शैलेन्द्र श्रीमाल की कलम से...) इंदौर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की ओर तेजी अग्रसर हो रहा है। इंदौर में कल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचार के पश्चात स्वस्थ्य होकर सकुशल अपने घरों की ओर रवाना हुए तो सबके चेहरे खुशी के महक उठे, नवजीवन पाकर सभी मरीज और उनके परिजन काफी खुश नजर आए। इन्होंने उनकी सेवा करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज अरविंदो हास्पिटल से कोरोना के 12 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए। श्री आकाश त्रिपाठी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इनमें टाट पट्टी बाखल की आलिया ख़ान भी शामिल है। आलिया के अतिरिक्त सर्वश्री प्रवीण सोनी, उज़ेर फ़रीदउल्लाह, आफ़ताब, कमलुद्दीन, इमरान, समीर ख़ान, मोहम्मद अमजद, डॉ. आकाश तिवारी, गुलमिन और साकिब भी पूर्ण स्वस्थ होने के बाद शासन, प्रशासन और डॉक्टर कृ नर्सेस की सेवा के लिए दुआ देते हुए अपने घर रवाना हुए हैं। आलिया खान आज काफी खुश नजर आई, उसने कोरोना से लड़कर जंग जीती है। उसने कहा कि यह जंग जीतने में डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन के अधिकारियों आदि का बेहद सहयोग रहा है। सबने बहुत सेवा की है। बीमारी से लड़ने में मदद की। उसने सभी से अपील की है कि घरों में रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपना और दूसरों के सेहत का पूरा ध्यान रखें। उज्जैन के कमालुद्दीन भी खुश थी। कमालुद्दीन ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज से हुए एक ओर मरीज डॉ. आकाश तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों और उनकी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। ठीक हुए मरीजों ने शासन, प्रशासन, अरविंदो हास्पिटल, चिकित्सकों, नर्सों तथा मीडिया के साथियों का आभार व्यक्त किया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next