एप डाउनलोड करें

ऋषि तीर्थ पर चातुर्मास मंगल कलश स्थापना गुरूपूर्णिमा पर आचार्य प्रसन्न ऋषि करेंगे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 12 Jul 2022 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : एबी रोड, लसुड़िया परमार स्थित ऋषि तीर्थ पर गुरुवार 13 जुलाई 2022 को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य श्री 108 सीमंधर सागर म.सा. के पट्टाचार्य एवं आचार्य श्री कुशाग्रनंदीजी महाराज के परम शिष्य ऋषि तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री प्रसन्न ऋषि महाराज की पावन निश्रा में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना सुबह 9 बजे से होगी। ऋषि तीर्थ के अंकुर पाटनी एवं दिलीप जैन ने बताया कि आचार्य श्री प्रसन्न ऋषि म.सा. ससंघ पधारेंगे।

उनका 26वां पावन वर्षायोग एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव ऋषि तीर्थ में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अहमदाबाद, सूरत, भड़ूच, औरंगाबाद एवं देश के अन्य शहरों से ऋषि तीर्थ आएंगे। मां जिनवाणी दिगम्बर जैन ट्रस्ट एवं ऋषि तीर्थ परिवार ने सभी भक्तों से महोत्सव का पुण्य लाभ उठाने का आग्रह किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next