इंदौर : केशरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गोशाला को माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र इन्दौर द्वारा घऱ-घर से गोमाता के लिए रोटी एकत्रित करने हेतु ई-रिक्शा भेंट किया गया. माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी एवं मंत्री संजय मानधन्या ने बताया कि यह रिक्शा समाजसेवी सुरेश बिहाणी के सौजन्य से दिया गया है. ई-रिक्शा के लोकार्पण अवसर पर माहेश्वरी समाज इन्दौर जिलाध्यक्ष राजेश मूंगड़ एवं श्यामसुंदर, सुरेश तथा रमेश बिहाणी ने गोशाला प्रबंध समिति के संयोजक सी.के. अग्रवाल को भेंट किया. इस ई-रिक्शा की मदद से शहर के दूरस्थ क्षेत्रों के घरों से भी गाय माता के लिए तैयार रोटियां संग्रहित की जा सकेंगी.