एप डाउनलोड करें

इंदौर में कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालों को ड्रोन कैमरे से पकड़ा : विजय नगर थाने की रही सराहनीय भूमिका

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Mon, 06 Apr 2020 10:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिये जारी लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू का सकरी गलियो में उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र को निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व  श्री यूसुफ कुरैशी को एवं एडनिशल एसपी श्री राजेश रघुवंशी, सीएसपी श्री अजय जैन द्वारा कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया। उसके पालन में थाना विजयनगर अंतर्गत मालवीय नगर,  स्वर्णबाग कालोनी, कृष्णबाग कालोनी आदि सकरी गलियो में रहने वाले रहवासियो द्वारा सतत् कर्फ्यू एवं लॉक डाउन का उल्लघंन रोकने के लिये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्ययोजना बनाई गई। जिसके तहत सकरी गलियो में अभी भी ठेले वाले भीड़ लगाकर सब्जी बेचने वाले गाड़ियो पर व्यर्थ घूमने वाले अनावश्यक गाड़िया चलाने वालो को पकड़ने के लिये ड्रोन कैमरे से नजर एवं केमरा आपरेटर द्वारा साइकिल पार्टी तथा मोटर साइकिल पार्टी को सूचित किया गया कि किन-किन स्थानो पर कर्फ्यू व लॉक डाउन का उल्लघंन हो रहा है। उक्त सूचना के आधार पर मोटर साइकिल एवं साईकिल पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए  कार क्रमांक MP09-CY-5690 का चालक प्रकाश को कर्फ्यू व लाकडाउन में अनावश्यक वाहन चलाते हुये पकड़ा गया एवं वाहन बोलेरो क्रमांक MP09-GH-2235 से  (1) अनिल खन्ना (2) सूरज खन्ना मालवीय नगर में बोलेरो क्रमांक MP09-GH-2235  से लाकडाउन आदेश का उल्लघन करते हुये चालक अनिल अपने साथी सूरज खन्ना को साथ लेकर गलियो मे उक्त वाहन को चलाकर सब्जी आलू आदि बेचने को घूमते पाया गया एवं स्वर्ण बाग कालोनी मालवीयनगर इंदौर में रेड मापले बेकरी का दुकान वाला (1) अमीर हुसैन को बेकरी से सामान बेचते हुए व सामान खरीदते हुये दो लड़के यश उर्फ गोलू व शाहरुख को पकड़ा गया एवं अपचारी बालक व महेश गोलाने को व्यर्थ में अनावश्यक गली मोहल्ले में घूमते पाया गया एवं राम मंदिर मालवीय नगर एक व्यक्ति हाथ ठेला लेकर सब्जी बेच रहा था सब्जी वाले प्रेम कौशल को पकड़ा गया एवं भाग्यश्री कालोनी झगड़े की सूचना पर पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति भाग्यश्री कालोनी में सब्जी ठेले वाले मयंक कोठारी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना विजयनगर पर उक्त आरोपियान एवं अपचारी बालक के विरूद्ध श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश क्रमांक /335/पी.ए./ 2020 दिनांक 23 मार्च 2020 द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश का उल्लघंन किया पाया गया जो भारतीय दंड विधान की धारा 188 भादवि की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में विजयनगर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

 ? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next