एप डाउनलोड करें

श्री जय चारभुजा जयकारों की गूंज के साथ वैशाखी पूर्णिमा पर दूध कोल्डड्रिंक ठंडाई का वितरण

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Wed, 14 May 2025 11:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री उमेश बागोरा एवं श्री हरीश वोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि वैशाखी पूर्णिमा पर पालीवाल समाज के कई पूर्वजों की स्मृति में बड़े गणपति चौराहा इंदौर पर वरिष्ठजनों के आशीर्वाद और उनकी मौजूदगी में दूध कोल्डड्रिंक ठंडाई का वितरण किया गया. 

श्री चारभुजा नाथ के जयकारों की गूंज के साथ प्रसाद वितरण किया. इस अवसर सर्वश्री अनोखी लाल रोड बागोरा, सुश्री केशर बाई बागोरा, उमेश बागोरा, हरीश वोरा, कपिल व्यास, नरेंद्र बागोरा, सुनिल बागोरा, राजेश (राजु) बागोरा, जमनालाल व्यास, कमलेश व्यास, राजेश बागोरा, महेश (राजु) जोशी, प्रशांत बागोरा, नितिन उपाध्याय, राकेश जी, राहुल व्यास, गौरव बागोरा, सुरेश पुरोहित, गौरव बागोरा, सोनू बागोरा, श्याम बागोरा, भावेश बागोरा, विकास व्यास, हेमू बागोरा, आदि समाजजनों की गरिमापूर्ण उपस्थित होकर दूध कोल्डड्रिंक ठंडाई वितरण में सराहनीय भूमिका निभाई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next