एप डाउनलोड करें

डीजीपी मध्यप्रेदश द्वारा इंदौर पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर की, इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Wed, 27 Apr 2022 12:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को मिलें इसके लिये हमेशा प्रयासरत् रहने की बात पर दिया जोर

इंदौर : आज दिनांक 26 अप्रेल 2022 को मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया श्रीमान पुलिस महानिदेशक, महोदय श्री सुधीर सक्सेना जी द्वारा इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु नगरीय पुलिस इंदौर के अधिकारियों की एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में ली गयी। उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त इंदौर (का./व्य.) इंदौर श्री मनीष कपूरिया, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री राजेश हिंगणकर सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्त एवं सभी अति. पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहें। 

इस दौरान डीजीपी महोदय श्री सुधीर सक्सेना जी द्वारा इंदौर में पुलिस कमिश्नरी प्रारंभ होने के पश्चात से अभी तक इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु किये जा रहे कार्यो आदि सभी विषयों पर पर विस्तृत चर्चा करते हुए, प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, महिला अपराधों पर अंकुश एवं उनकी सुरक्षा तथा समाज हित में बेहतर पुलिसिंग आदि सभी प्राथमिकताओं पर पुलिस किस प्रकार कार्य कर रही है, सभी की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। 

समीक्ष उपरांत डीजीपी महोदय ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की सभी प्राथकिताओं पर इंदौर पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे है तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने की दिशा में इंदौर पुलिस द्वार कई नवाचार भी किये गये है, जिसकें अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है और इंदौर पुलिस ने कई उल्लेखनीय सफलताएं भी अर्जित की गयी है। 

उन्होंनें इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करते हुए एक पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को मिलें इसके लिये हमेशा प्रयासरत् रहें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next