एप डाउनलोड करें

इंदौर में नहीं रूक रही है कोरोना रफ्तार : 112 नए संक्रमित मरीजों के मामले समाने आए

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Fri, 31 Jul 2020 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के इंदौर में चौंकाने वाले मामले लगातार रफ्तार में तेजी से वृद्वि हो रही है। कल एक बार फिर 112 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे फेल नजर आ रहे हैं,...अनलॉक के दौरान इंदौर में कोरोना विस्फोट में तेजी आ रही है। त्यौहारों के बीच बाजारों में बढ़ी भीड़ ने इंदौर के हालत बेकाबू होते जा रहे है, इंदौर की हालत काफी चिंताजनक हो रही है। लेकिन प्रशासक, राजनेता और व्यापारियों के बीच जनता की लापरवाही घरों में सुरक्षित बैठे परिजनों के लिए दुखदाई साबित हो रही है।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार 30 जूलाई को इंदौर में 112 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 27 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1842 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1535 रही। जिनमें से कुल 1396 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 7328 हो गई है। कल एक की मौत हुई। अभी तक कुल 311 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 44 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 5036 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 43 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 5314 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 136179 हो गई हैं। (फोटू फाईल) 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next