इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. एमपी. शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में आज 22 जून 2020 सोमवार को 54 नए पॉजिटिव संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आए हैं तथा रिपीट पॉजिटिव सैंपल संख्या 6 रही, वही अपर्याप्त, खारिज सैंपल संख्या 0 रही। कल प्राप्त निगेटिव सैंपल 1528 संख्या हैं। जिसमें से आज प्राप्त किए कुल सैंपल की संख्या 1087 रही एवं आज टेस्ट किए गए कुल सैंपल की संख्या 1588 रही। इसके साथ ही इंदौर में आज दिनांक तक पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 4427 हो गई है। आज एक फिर 2 व्यक्तियों की मौत हुई, जिसको मिलाकर कुल 203 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 43 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे आज तक कुल 3278 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है साथ ही आज 19 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे आज तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 4311 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 74389 हो गई हैं। रिपीट पॉजिटिव केस सैंपल संख्या के साथ एक बार फिर ज्यादा पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या ने प्रशासन के होश उड़ा रहा है। वही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406