एप डाउनलोड करें

कांग्रेस ने की इंदौर वार्ड पार्षद पद के लिए द्वितीय अधिकृत सूची घोषित

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Jun 2022 07:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (पुलकित पुरोहित...) कांग्रेस के जितने भी दावेदार थे सबको नगरीय निकाय मध्य प्रदेश 2022 के चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी और कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात जब भोपाल नगर-निगम चुनाव की फाइनल लिस्ट जारी की तो दावेदारों के पैरों के नीचे से ज़मीन निकल गई. उनको विश्वास ही नही हुआ की पार्टी ने मुझे टिकट नही दिया. लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज़ दावेदारों ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.

वहीं कल 18 जून 2022 शनिवार की रात को इंदौर के शेष बचे हुए प्रत्याक्षीयों की सूची जारी होने से कांग्रेस में भी अंतर्कलह की चिंगारी सुलखाने की तैयारी चल रही हैं. जब अपने चेहते को ही उम्मीद्ववार बनाना था तो तमाम दावेदारों को सर्वे के नाम से क्यों छला गया. लेकिन शहर कांग्रेस को इस बात पर संतोष है कि उन्होंने जीतने वाले उम्मीद्ववार को मैदान में उतारा. इंदौर नगर पालिका निगम हेतु वार्ड पार्षद पद के लिए द्वितीय अधिकृत सूची प्रभारी, संगठन उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चंद्र प्रभाष शेखर ने घोषित की.

ये खबर भी पढ़े : इंदौर कांग्रेस ने 62 वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी : कुछ नामों को लेकर संशय...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next