इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री भगवानलाल जी पुरोहित (ग्राम. धनवल) की पुत्रवधू एवं श्री देवीलाल पुरोहित की धर्मपत्नी श्रीमती भावना पुरोहित का आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार को दोपहर 3 : 00 बजे निज निवास 266, व्यंकटेश विहार कॉलोनी इंदौर (प्रगति स्कूल के पीछे वाली गली) से रामबाग मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री शुभम पुरोहित की पुजनीय माताजी एवं गोवर्धनलाल जी, सुंदरलाल जी तथा स्व. श्री शांतिलाल जी के छोटे भ्राता की धर्मपत्नी व चेतन, निशांत की काकी जी व कृष्णा की दादीजी और शिवलाल व्यास, मनोहर व्यास, प्रकाश व्यास एवं नितिन व्यास की बहन व सचिन व्यास, जतिन व्यास, अंकित व्यास, पलकेश व्यास, गौतम व्यास, दिव्यांश व्यास एवं गर्वित व्यास (ग्राम. खांखला) की बुआजी थी.
उपरोंक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री सचिन व्यास एवं श्री कैलाश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को दी.