इंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जमनाबाई पति स्व.श्री गणेशलाल जी बागोरा (ग्राम. सुन्दरचा - काड़ा) का आज दिनांक 4 फरवरी 2024 रविवार को निधन होगया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 4 फरवरी 2024 रविवार को इंदौर सम्पन्न हुआ एवं अस्थि संचय कल दिनांक 4 फरवरी 2024 सोमवार को मालवा मिल मुक्तिधाम इंदौर रखा गया है. आप सर्वश्री नंदकिशोर बागोरा की भाभीजी, मांगीलाल बागोरा को काकीजी, मोहित, युवांश की नानीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री महेश जोशी एवं पुलकित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.