इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी गोपालकृष्ण पिता ब्रह्मलीन मणिशंकर जी दवे का आज दिनांक 6 फरवरी 2022 को आकस्मिक निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 6 फरवरी 2022 रविवार को दोपहर 3 : 00 बजे निज निवास 126, दुर्गा कॉलोनी (मरीमाता चौराहा) से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री कमलकांत दवे, विमलकांत दवे, महेश दवे के बड़े भाई साहब एवं कपिल दवे के पूज्य पिताजी तथा हर्ष दवे हिमांशु दवे के बड़े पापाजी और नंदिनी दवे, वर्णिका दवे के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री कुणाल पालीवाल-नाथद्वारा एवं सोशल मीडिया के जादुगार श्री कैलाश भोलीराम जी दवे-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.