इंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती अम्बाबाई पति स्व.श्री बंशीलाल जी पुरोहित (ग्राम अरनिया जोशी) का आज दिनांक 16 अगस्त 2022 मंगलवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 अगस्त 2022 मंगलवार को शाम 4:00 बजे निज निवास 162, सांवरिया नगर, बांगड़दा रोड से राम बाग़ मुक्तिधाम, इंदौर जाएगी. आप सर्वश्री कैलाश पुरोहित (बाबुदादा), पारस पुरोहित, दिनेश पुरोहित तथा विकास पुरोहित की पूजनीय माताजी एवं अमन पुरोहित, शुभम पुरोहित, सौरभ पुरोहित, आशय पुरोहित एवं मंथन पुरोहित की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री पुष्पेंद्र पालीवाल ने दी.