इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री भंवरलाल पिता लालूराम जी पुरोहित (ग्राम. धायला तीरों का) वालो का निधन दिनांक 16 नवंबर 2021 को दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 नवंबर 2021 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास जयहिंद नगर-बाणगंगा मेनरोड़ के पास से रामबाग मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री ब्रह्मलीन हरिशंकर पुरोहित, ब्रह्मलीन तुलसीराम पुरोहित के अनुज एवं उमेश पुरोहित के बड़े भाई साहब तथा दिनेश पुरोहित, मनोज पुरोहित, यशवंत पुरोहित, कृष्णकांत पुरोहित, मनीष पुरोहित के काकाजी और ललित पुरोहित, मुकेश पुरोहित के पूजनीय पिताजी व डॉ. चंद्रशेखर दवे, निधिश दवे के मामाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी डॉ. गोविंद दवे ने पालीवाल वाणी को दी.
पालीवाल वाणी मीडिया ब्यूरो : Anil bagora, Sunil paliwal