इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री सत्यनारायण पिता ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल जी जोशी (ग्राम. रिछेड) का कल दिनांक 30 अगस्त 2025 शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 31 अगस्त 2025 रविवार को दोपहर 1. 00 बजे निज निवास अलकापुरी, मुसाखेडी इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर जूनी इंदौर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री प्रथम जोशी के पूजनीय पिताजी एवं ओमप्रकाश जोशी, हीरालाल जोशी (पप्पु), रोशन जोशी के भाई साहब तथा आशु जोशी, कार्तिक जोशी (धावक), हिमांशु जोशी के काकाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मनोज जोशी दरबार एवं श्री सुखलाल जोशी (केलवा) ने पालीवाल वाणी को दी.