एप डाउनलोड करें

कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल : तीन खिलाड़ियों का इंडिया क्रिकेट टीम (दिव्यांग) में हुआ चयन

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 13 Oct 2022 09:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह की एक संवेदनशील पहल रंग लायी है। दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह की पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। इंदौर के तीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन दिव्यांगों की इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ है। श्री मनीष सिंह ने आज चयनित खिलाड़ियों को कलेक्टर कार्यालय से क्रिकेट किट भेट कर सूरत के लिये रवाना किया। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एक संवेदनशील पहल करते हुये इंदौर के 15 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट के लिये विशेष प्रकार की व्हीलचेयर पूर्व में उपलब्ध करायी थी। इन खिलाड़ियों के लिये प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था भी की गई थी। व्हीलचेयर सीएसआर फंड के माध्यमसे उपलब्ध करायी गई थी। सुविधाएं और प्रशिक्षण मिलने से इंदौर के दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुये। उन्होंने सफलता अर्जित करने के लिये दिन-रात मेहनत की। सुविधाएं मिलने और उनकी मेहनत से सफलता मिलना शुरू हुई। आज परिणाम है कि तीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियो

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next