इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं सचिव श्री ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रबंध कार्यकारिणी इंदौर’ के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष आज दिनांक 17 सितंबर 2024 मंगलवार को सामुहिक भाद्रपद, शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विद्वान पंडितो के सानिध्य मे सामूहिक अनंत चतुर्दशी उद्यापन का आयोजन श्री पालीवाल ब्राह्मण 24 श्रेणी समाज भवन माँ अन्नपूर्णा मंदिर धर्मशाला परिसर, 152, इमली बाजार इंदौर आयोजित किया जा रहा है. समाजजनों से सादर अनुरोध है कि सामाजिक कार्य में अपनी सेवाएं प्रदान करें. कार्यक्रम आज सुबह से प्रारंभ हो गया हैं.