एप डाउनलोड करें

मेनारिया समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 24 नवंबर को भटेवर में आयोजित होगा

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Tue, 17 Sep 2024 02:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयुपर. मेनारिया दर्पण न्यास के न्यासी गण की बैठक दिनांक 15 सितंबर 2024 को न्यासी हरिराम मेनारिया के निवास पर रखी गईं. बैठक के निर्णय से अवगत कराते हुए अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मेनारिया ने बताया कि वर्ष 2024 का प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भटेवर पर आयोजित करने का सर्व सम्मत निर्णय लिया गया. 

योग्य प्रतिभाओं से आवेदन शीघ्र आनलाइन व आफ लाइन निर्धारित प्रपत्र पर आमंत्रित किए जायेंगे. इस अवसर छात्रावास निर्माण कार्य को गति देने के लिए गांव स्तर पर निवेदन कर न्यूनतम एक कमरा निर्माण का आग्रह किया जायेगा. बैठक में सर्वश्री न्यासी औंकारलाल मेनारिया, ललित मेनारिया, पूरण मेनारिया, घनश्याम मेनारिया, खुबीलाल मेनारिया, हेमंत मेनारिया, राम कुमार मेनारिया, मदनलाल मेनारिया आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन महासचिव ‌श्री रविशंकर मेहता ने किया.  

  • पालीवाल वाणी ब्यूरो : राजेश जोशी, संगीता जोशी
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next