एप डाउनलोड करें

दबंगों द्वारा छोटी कलमेर सरकारी रोड पर किया गया कब्जा, तहसीलदार बोले अपने दम पर निपट लो!

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 30 Jun 2021 03:11 PM
विज्ञापन
दबंगों द्वारा छोटी कलमेर सरकारी रोड पर किया गया कब्जा, तहसीलदार बोले अपने दम पर निपट लो!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर l छोटी कलमेर गांव में रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें गिरने से कई बुजुर्ग और कई बच्चे गिर चुके हैं जिससे उनके हाथ पांव तक फ्रैक्चर हो चुके हैं सरपंच द्वारा इतने बड़ी समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है वही ग्रामीण के द्वारा स्वयं के खर्च से गिट्टी पत्थर डाली जा रही थी इस दौरान राधा कृष्ण चौधरी नारायण चौधरी अपने 15 गुंडों के साथ लाठी हथियार के साथ आ गया और केवट समाज कमल केवट, राहुल केवट, राधेश्याम केवट, दिनेश केवट, कैलाश केवट, अर्जुन केवट, महेश केवट के ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया यह रास्ता हम पिछले 50 से 60 सालों से उपयोग कर रहे हैं खसरा नंबर 23/3 उक्त रोड दर्शाया गया है फिर भी राधा किशन चौधरी अपने गुंडों के साथ रोड पर कब्जा कर रहा है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा आवेदन के माध्यम से थाना देपालपुर को दी गई एवं देपालपुर तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह द्वारा ग्रामीणों को कानूनी तौर पर मदद देने से साफ इंकार कर दिया गया और कहां गया हम अभी आपकी कानूनी तौर पर कोई मदद नहीं कर सकते वैक्सीनशन की तरफ हमारा ध्यान हैl

इंदौर ब्यूरो :  रामकृष्ण सेलिया, रविकांत वर्मा की विशेष रिपोर्ट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next