एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में हुए शामिल

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 26 Jan 2022 01:30 PM
विज्ञापन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में हुए शामिल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के नेहरू स्टेडियम इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और रस्मी परेड की सलामी ली.

इंदौर जिले में 26 जनवरी 2022 को उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया. शहर के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रखा गया. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गई. झांकियों में प्रदेश के विकास की तस्वीर नजर आई. समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया. मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण के बाद खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया. परेड के बाद उन्होंने परेड कमांडरों से परिचय भी प्राप्त किया. इस दौरान उनके साथ कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र भी थे. परेड का नेतृत्व यातायात पुलिस के एसीपी अजीत सिंह चौहान ने किया. उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार बृजराज अजनार कर रहे थे. परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), पीटीसी इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल शामिल हुए. समारोह में 10 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की. परेड के दौरान सशस्त्र दलों ने हर्ष फायर किए।गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next