एप डाउनलोड करें

निगम अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच गहमागहमी : मेरी FIR भी लिख लो : बबलू शर्मा

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 26 Oct 2025 02:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर में भंवरकुआ थाने पर नगर निगम और भाजपाइयों के बीच हुए विवाद को लेकर माहौल गरम नजर आया... दोनों एक-दूसरे पर FIR दर्ज करवाने को लेकर अड़े रहे... मजे की बात तो यह है कि एमआईसी मेम्बर बबलू शर्मा को थाना प्रभारी राजकुमार यादव के हाथ तक जोड़ते हुए कहना पड़ा - मेरी FIR  भी लिख लो...

उधर, यह भी पूछा जा रहा है कि माहौल इतना गरमा गया, लेकिन बड़े नेता इस मामले से दूर ही नजर आए... ना तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव नजर आए और विधायक मधु वर्मा भी गायब ही रहे... जबकि इंदौर में जब किन्नरों का विवाद बढ़ा था तो अधिकांश नेताओं ने थाने पर धावा बोल दिया था..!

अब हर थाने पर निगम के खिलाफ दर्ज होगी FIR ...

निगम-नेताओं के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है... अब एमआईसी मेम्बर बबलू यादव का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एफआईआर दर्ज करने की मांग पर यह कहते हुए नजर आ रहे कि ''अगर कमिश्नर एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़ गए, वे पर्सनल दुश्मनी निकाल रहे तो अब बबलू शर्मा भी अड़ चुका... अब हर थाने पर निगम के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर...

लोग त्रस्त हैं निगम की मनमानी से और हम हमेशा सामंजस्य बैठाने का काम करते आए... अब मुझे ही धमकी दी जा रही है... जान से मार देंगे मुझे... मेरे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं... आप तो एफआईआर दर्ज करवा दो...'' इस घटनाक्रम के चलते यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल  शर्मा ''यादव द्वय'' के बीच में उलझकर रह गए... एक यादव निगम कमिश्नर, तो दूसरे यादव थाना प्रभारी..! उधर, भाजपाइयों द्वारा निगम कमिश्नर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने की खबर भी सामने आई..!

MIC सदस्य बबलू शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

भंवरकुआ थाने पर भाजपा के कई पार्षद पहुंचे. 

भंवरकुआ थाने पर गहमागहमी...

इंदौर का भंवरकुआ थाना इस समय अखाड़े में तब्दील हो चुका है... खबर है कि यहां जबरदस्त गहमागहमी का माहौल है... निगम ने जहां काउंटर एफआईआर करवाई, तो बेटे पर एफआईआर दर्ज होने पर पार्षद सुनीता सुनील हार्डिया ने आत्मदाह की धमकी तक दे डाली... वहीं खबर है कि भाजपाई भी अपनी ओर से FIR दर्ज करवा रहे हैं..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next