इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता नारायण जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा ) का दिनांक 24 दिसंबर 2020 गुरूवार को इंदौर में निधन हो गया। जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को निज निवास से 7 : 00 बजे एवं 7 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया है।
● शोकाकुल परिवार : फतेहलाल दवे, गोपीलाल दवे, रमेश दवे, आनंदी दवे, कैलाश दवे, ओमप्रकाश दवे, महेश दवे, पूनम दवे सुधीर दवे, सागर दवे अर्पित दवे, सुप्रिया दवे एंव समस्त दवे परिवार इंदौर
● निज निवास : 640/8, नंदानगर इंदौर, मध्यप्रदेश
● मोबाईल संवाद : 9826011130-98260-17601
● नोट : शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
www.paliwalwani.com