एप डाउनलोड करें

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए आसानी से होंगे बाबा महाकाल के दर्शन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 24 Feb 2025 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं. इस वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है.

भगवान रोजाना अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. यह सिलसिला 25 तारीख तक चलेगा. इसके बाद भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में आएंगे और दूल्हे के रूप में तैयार होंगे. जिसमें 24 घंटे लगातार भगवान महाकाल का दरबार भक्तों के लिए खुला रहेगा.

महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी मार्ग तय किए गए हैं. सामान्य श्रद्धालु भील समाज धर्मशाला से प्रवेश कर त्रिवेणी संग्रहालय और मानसरोवर भवन होते हुए नवीन टनल से गुजरकर कार्तिक मण्डपम् और गणेश मण्डपम् के माध्यम से भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. दर्शन के बाद वे बड़ा गणेश मंदिर और हरसिद्धि चौराहा होते हुए बाहर निकलेंगे. वहीं, भस्म आरती के लिए पंजीकृत श्रद्धालु मानसरोवर भवन और द्वार नंबर 01 से प्रवेश करेंगे.

विशिष्ट अतिथियों और मीडियाकर्मियों के लिए नीलकण्ठ मार्ग से सत्कार कक्ष तक मार्ग निर्धारित किया गया है. दर्शन के बाद उन्हें भी उसी मार्ग से बाहर निकाला जाएगा. वहीं भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी, होमगार्ड और मंदिर कर्मचारी तैनात रहेंगे. वहीं सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भीड़ की सतत निगरानी की जाएगी. साथ ही श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन दिखाने के लिए मंदिर परिसर में कई एलईडी टीवी भी लगाई जाएंगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next