एप डाउनलोड करें

Indore News : सफाई कर्मी ने कहा कचरा फेंक कर जाने वालों को बेटा मैं ही धो दूं : निगम आयुक्त भी हंस पड़े

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Mon, 24 Feb 2025 12:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

कचरा फेंक कर जाने वालों को बेटा मैं ही धो दूं...जब निगम आयुक्त के सामने कहा सफाई कर्मी ने तो निगम आयुक्त भी हंस पड़े. निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के साथ आज सुबह सफाई की स्थिति और नदी सफाई की हकीकत जानने छत्रीपुरा क्षेत्र में पहुंचे थे, 

इस दौरान गणगौर घाट पर समर्पित भाव से सफाई कार्य में लगी नगर निगम की महिला सफाई कर्मी ने निगम आयुक्त को बताया कि रात के समय इस क्षेत्र में लोग कचरा फेंक जाते हैं, सफाई कर्मी निगम आयुक्त को पहचान नहीं पाई. इसलिए उसने अपने लहजे में निगम आयुक्त को कहा कि बेटा अगर यह लोग दिन में कचरा फेकें तो मैं ही उन्हें धो दूं, इतनी मेहनत करती हूंm तब यह एरिया साफ रहता है, यह सुनकर निगम आयुक्त निरुत्तर थे और हंसते हुए वह आगे बढ़ गए,

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next