इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दबंग एवं पालीवाल सोशल ग्रुप के संयोजक श्री धर्मेन्द्र पुरोहित ने समाजजन, सेवाभावी बंधुओ से विनम्र अनुरोध किया है कि पालीवाल समाज इंदौर को एक नए शव वाहन की नितांत आवश्यकता है। परिवार में गमी होने पर परिजनों को अन्य समाज की ओर मुंह देखना पड़ रहा है। इस कमी को दुर करने उद्ेश्य से एक बार फिर शव वाहन के लिए समाज में चर्चा हो रही है, इतने विशाल समाज में एक छोटा सा भी वाहन हमारे समाज में उपलब्ध नहीं है, जो मन को पीड़ा पहुंचता है। इस पीड़ा को दुर करने के लिए आप सभी से समाजबंधुओ से विशेष निवेदन है की अपने परिवार में कोई भी आयोजन खुशी का या गमी का हो तो उसको यादगार बनाने के लिए, शव वाहन के लिए अपनी इच्छा अनुसार राशि का सहयोग प्रदान करे, जिससे कि चंद दिनों मै ही, समाज को एक नया वाहन उपलब्ध हो सकता है। इस नई पहल की शुरूआत पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री श्याम दवे, मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा समस्त प्रबंध कार्यकारिणी से निवेदन करता हूं की इस पहल को समाज के प्रत्येक परिवार तक प्रचार/प्रसार कर एक नए वाहन के लिए समाज में फंड एकत्रित करने की कृपा करें। उक्त फंड से नया शव वाहन समाज में आसानी से उपलब्ध हो सके। सर्वश्री ललित दवे, विशाल जोशी, राजेश पालीवाल, सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, दिनेश जोशी, राजू जोशी, मुकेश उपाध्याय, महेश जोशी, कन्हैयालाल व्यास, सचिन व्यास, भगवती पुरोहित, पुलकित पुरोहित, प्रतिक जोशी, नंदकिशोर दवे, मुरलीधर जोशी, ललित पुरोहित, विशाल पुरोहित, नरेन्द्र बागोरा, अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, रवि व्यास, भोलाशंभु बागोरा, मुकेश जोशी, घनश्याम व्यास, विपिन जोशी सहित कई समाजसेवियों ने पूर्व में शव वाहन को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी...पालीवाल वाणी समूह भी नया शव वाहन को लेकर विभिन्न संगठनों से अपील करता है कि इस नई पहल पर अपना सहयोग प्रदान कर सकते है।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...