एप डाउनलोड करें

इंदौर में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले, बैरिकेडिंग शुरु - शिवराज बोले : जरा सी असावधानी परस्थितियां बदल देगी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 30 Jul 2021 04:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । दूसरी लहर के बाद हालत समान्य होने लगे थे इसके बाद अब इंदाैर में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। इंदौर में 7 नए कोरोना संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया में इस का जिक्र करते हुए लिखा, इंदौर में कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि इंदौर के नागरिकों से भी अनुरोध करता हूं, अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है, जो संक्रमित सामने आए हैं, वे सभी ए सिम्प्टमेटिक हैं। इंदौर में जुलाई के 28 दिनों में 128 संक्रमित मिले हैं, हालांकि राहत वाली बात यह है कि एक भी मरीज की जान नहीं गई है।

नए मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं 

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 9 हजार 185 टेस्ट सैंपल में से 7 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 99 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, मृत्य दर जीरो पर बनी हुई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मरीजों में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे। ये वे लोग हैं, जो पहले संक्रमित हो चुके मरीजों के संपर्क में आए हैं। इसमें से लसूड़िया, राऊ, तेजाजी नगर, हीरा नगर और बाणगंगा के साथ ही दो अन्य मरीज ग्रामीण इलाके के हैं। केस कम होने के बाद भी लगातार ट्रैसिंग जारी है। प्रतिदिन अभी भी 10 हजार लोगों के सैंपलों की जांच हो रही है।

घर के बाहर बैरिकेडिंग शुरु, कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा

करीब तीन माह बाद प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर बैरिकेडिंग फिर से शुरु कर दी गई है। वहीं तीन मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next