एप डाउनलोड करें

नई रेल श्रीनाथ एक्सप्रेस सेवा प्रारंभ करने की मांग

इंदौर Published by: paliwal wani Updated Wed, 29 Jun 2016 03:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पालीवाल वाणी ब्यूरो
इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के साथियों ने रेसीडेंसी पर जाकर रेलमंत्री श्री मनोज सिंहा को प्रमुख मांगों के निराकरण करने सहित वर्तमान में उक्त टेªन इदौर से उदयुपर प्रातःकालीन चलने से रात्रि को उदयपुर पहंुचती है, उदयपुर से मूल गांव जाने के लिए मावली-उदयपुर में वाहन सुविधा समय पर उपलब्ध नहीं होने से विवश होकर रेल्वे स्टेशन पर रूकना पड़ता है। जिसके कारण यात्रियों के साथ कभी भी कोई गंभीर घटना घटने की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन के रूप में हमारी मांग है कि इंदौर-उदयपुर को सुबह की जगह शाम के समय गाडी को चलाई जाये। इंदौर से व्हाया नाथद्वारा से उदयपुर तक के लिए एक नई रेल सुविधा श्रीनाथ एक्सप्रेस सेवा प्रारंभ करने की मांग की गई। एक नई रेक उपलब्ध कराई जाए इस रूट पर तथा पुराने रूट पर पुरानी रेलों का वापस से चलाई जाए। जिसके चलते लाखों राजस्थानी प्रवासियों का राहत मिलेगी वहीं रेल्वों को भी काफी फायदा होगा। रेडीडेसी कोठी पर ज्ञापन के दौरान इस दौरान सर्वश्री श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव घनश्याम जोशी, उपकोषाध्यक्ष ललित पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण जोशी, सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next