डाईट एवं स्लींमिंग सेंटर कायांतरण का शुभारंभ हुआ इंदौर।
पश्चिम क्षेत्र का प्रथम डाईट एवं स्लींमिंग सेंटर कायांतरण का शुभारंभ कांग्रेस नेता एवं समाजसेविका श्रीमती अंजली-संजय शुक्ला के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर रामचंद्र दवे, सुधीर दवे, अनुप शुक्ला, सुनील पालीवाल, पुष्पेन्द्र पालीवाल, सुरेश दवे आदि मौजूद थे। आभार श्रीमती सुषमा दीपक द्विवेदी ने माना।