पत्रकारबंधुओं, सहयोगकर्ता, पालीवाल एवं मेनारिया ब्राह्मण समाजबंधुओं तथा समस्त सहयोगकर्ता बंधुओं से मुझे आत्मीय सहयोग प्राप्त हुआ...इसे शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता। मैं उनके वात्यल्यपूर्ण, आत्मीयतापूर्ण, धैर्यपूर्वक प्रदत्त अतुलनीय योगदान व सतत् मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के लिए एवं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मेरे जन्मदिन पर आपकी अनंत शुभकामनाएं...मुझे सोश्यल मीडिया के माध्यम से सतत् मिलती रही...उसके लिए मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा। समय-समय पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र के पाठकगण, मित्रों, मातृशक्ति तथा पालीवाल वाणी के श्रेष्ठ पत्रकारगणों का उत्याहवर्द्धन सहयोग मिला। में उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मेरे जन्मदिन पर किसी कारणवंश आपसे संपर्क नहीं कर पाया...उसके लिए मैं हृदय मन से क्षमाप्रार्थी हुँ...।
आशा है कि आपका स्नेह और आशीर्वाद इसी तरह बना रहेगा...एक बार फिर से धन्यवाद सहित
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प...अवश्य लिजिए...
आपका अपना अनुज
सुनील पालीवाल - पत्रकार
पालीवाल वाणी समाचार पत्र इंदौर म.प्र.
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.