एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर-श्री जसराम मेहता ने दिए 51000 हजार रूपए

इंदौर Published by: Ayush Paliwal Updated Mon, 21 Aug 2017 05:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर निःशुल्क शिक्षण संस्थान श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में ध्वजारोहण मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदैर अध्यक्ष श्री जसराज मेहता के कर कमलो से संपन्न हुआ। सरस्वती वंदना से आयोजन का शुभारंभ हुआ। स्वागत भाषण सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने दिया। इस अवसर पर पालीवाल समाज के सर्वश्री सदाशिव पालीवाल, अध्यक्ष पुरषोतमजी पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रतापमल जोशी, भामाशाह, उद्योगपति लक्षमीनारायण व्यास, उदयशंकरजी व्यास, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदैर सचिव गंपतलाल मेहता, पालीवाल वाणी के संस्थापक बालकृष्ण बागोरा, परसराम जोशी, रामचंद्र बागोरा, मनीष पुरोहित, भोलीराम पुरोहित, बंशीलाल जोशी, काशीराम जोशी, हीरालाल जोशी, ओमप्रकाश जोशी पालीवाल वाणी के पत्रकार सुनील पालीवाल आदि गणमान्यजन मौजूद थे। नन्हें, नन्हें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तृति देकर अतिथियों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि श्री जसराम मेहता ने संक्षेप उद्बोधन में निशुल्क स्कूल की 14 वर्षो से सतत् संचालन करने पर सर्वप्रथम बधाई दी। साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अपनी ओर प्रतिवर्ष 51000 रूपए सहयोग देने घोषणा की। श्री बालकृष्ण बागोरा ने प्रतिवर्ष 1000 रूपए देने की घोषणा करते हुए सहयोग दिया। श्री उदयशंकर व्यास द्वारा छात्र-छात्रांे को बिस्किट के पैकेट वितरित किये, मनीष पुरोहित द्वारा 2 छात्रो को पुरष्कृत किया। संचालन सहसचिव श्री जगदीश जोशी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने माना। अंत मे मिठाई वितरित की गई।

श्री जसराम मेहता का आभार माना स्कुल स्टाफ ने

मेनानिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदैर अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर निःशुल्क शिक्षण संस्थान को 51000 हजार रूपए प्रति वर्ष सहयोग देने कि घोषणा करते ही श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर निशुल्क शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रओं, स्कुल स्टाफ सहित संचालक मंडल की ओर से अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पुरोहित, सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने श्री जसराज मेहता का तहेदिल से आभार माना।

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next