एप डाउनलोड करें

जल शिविर की हुई हर तरफ तारीफ

इंदौर Published by: Ayush Paliwal Updated Mon, 22 May 2017 05:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के सचिव श्री दिलीप मेहता ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के द्वारा जनता के हित में सदैव मानव सेवा करता आया है। इसी कडी रविवार को दिन सुबह 10 बजे जल सेवा शिविर का आयोजन शहर के जाने-माने प्रसिद्व सरवटे बस स्टेंड इंदौर पर आयोजित किया गया। जल सेवा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदौर जिला संघ अध्यक्ष श्री भंवर शर्मा, जयहिन्द स्काउट गाईड अध्यक्ष एवं पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा द्वारा किया गया। स्काउट एवं गाइड के नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा बस स्टेेड, पैदल चल रहे यात्रीयो, बस में सवार कर रही जनता एवं पानी का स्टाल लगाकर शीतल जल पिलाया गया। इस अवसर पर सर्वश्री सुश्री विजय गेहलोद {एएलटी} श्रीमती वैजंयती गेहलोद, जिला सहसचिव तेजकुमार सिलावट, राजेश नरगेर, श्री राकेश पंडित, स्काउटर जतिन भाटी का विशेष रूप से सहयोग मिला। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के सचिव दिलीप मेहता, हरिदत मुकेश राय, संजय मालवीय, प्रमोट जाट, अभिषेक शर्मा, भुपेन्द अनसुले, अनवर हुसैन, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, सुरेश पालीवाल, नरेन्द्र बागोरा ने भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के द्वारा किये गए कार्योंे की खुब प्रशांसा की ओर अच्छे कार्य करने के लिए जो भी मदद हम से मांगी जाएगी उसे तत्पर से सहयोग करेगे।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-आयुष पालीवाल

09977952406,09827052406

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...

पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next