रूस ने पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण किया था, तब से लेकर अभी तक दोनों के बीच युद्ध जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर चीन यूक्रेन को वश में करने के लिए इस लड़ाई में सक्रिय रूप से रूस का समर्थन करता है तो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है. जेलेंस्की ने एक जर्मन अखबार से बातचीत में कहा, ''हमारे लिए यह बहुत ही अहम है कि चीन इस युद्ध में रूसी संघ का साथ न दे. वास्तव में मैं चाहूंगा कि वह हमारी तरफ रहे. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि यह संभव है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा कि चीन को मूल्यांकन करते रहना चाहिए कि यहां क्या हो रहा है. अभी जंग सिर्फ दो देशों के बीच हो रहा है लेकिन चीन अगर रूस के साथ जाता है तो विश्व युद्ध होगा और मुझे लगता है कि चीन इससे पूरी तरह से अवगत है. जेलेंस्की ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (20 फरवरी) को यूक्रेन का दौरा किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार (20 फरवरी) को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा कर सबको चौंका दिया था. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने 500 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद और सहायता पैकेज देने की बात कही है. बाइडेन ने फिर दोहराया कि यूक्रेन की लड़ाई लोकतंत्र की लड़ाई है और यूक्रेनियों की रक्षा के लिए हथियार और उपकरण दिए जाएंगे.