इंदौर

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने किया हड़ताल का ऐलान : 19 को हड़ताल पर रहेंगे स्थाईकर्मी : शासकीय ऑफिसों में रोजमर्रा के काम होंगे प्रभावित

Anil Bagora
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने किया हड़ताल का ऐलान : 19 को हड़ताल पर रहेंगे स्थाईकर्मी : शासकीय ऑफिसों में रोजमर्रा के काम होंगे प्रभावित
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने किया हड़ताल का ऐलान : 19 को हड़ताल पर रहेंगे स्थाईकर्मी : शासकीय ऑफिसों में रोजमर्रा के काम होंगे प्रभावित

भोपाल. मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने किया हड़ताल का ऐलान :19 को हड़ताल पर रहेंगे स्थाईकर्मी सभी शासकीय ऑफिसों में रोजमर्रा के काम होंगे प्रभावित. मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि स्थाईकर्मी उस दिन वन भवन भोपाल में इकट्ठा होंगे और विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे. घेराव के बाद मुख्यमंत्री का ज्ञापन सौंपा जाएगा.

विगत कई सालों से परेशान दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शासन से अपने हक की बात कर रहा है, मगर शासन के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है. जब कर्मचारी न्यायालय से अपने हक की बात करता है, तो वहां भी सालों बीत जाते है, कभी हक में फैसला आ भी जाए तो उक्त आदेश को शासन मानता ही नहीं ऐसे में छोटे-छोटे कर्मचारी न्याय के लिए किस के दरवाजे पर दस्तक दे. 

एक बार फिर 7 वें वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर स्थाईकर्मी 19 दिसंबर 2024 को हड़ताल पर रहेंने की घोषणा की गई. हड़ताल का ऐलान मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने किया है. सोमवार को मंच की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी. बैठक में मंच के अशोक पांडे, राजू सिंह, चांद सिंह, जगदीश शर्मा, भूपेंद्र पांडे, घनश्याम कटारे, श्यामलाल विश्वकर्मा, शिव प्रसाद सागुले, आदि दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि अब बहुत हो गया है, अपना हक अब लेकर रहेंगे. 

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, अनिल यादव ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के बावजूद भी मध्यप्रदेश के स्थाई कर्मियों को जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जबकि स्वस्थ यांज्ञिक विभाग के स्थाई कर्मियों को सरकार द्वारा सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा है, राज्य सरकार स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने में दोहरा मापदंड क्यों अपना रही हैं. इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण एक बार फिर प्रदेश की सरकार को जागने के उदे्श्य से 7 वें वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर स्थाईकर्मी 19 दिसंबर 2024 को हड़ताल करने पर मजबूर हैं.   

मस्टर कर्मचारी संगठन ने भी मांगा सातवां वेतनमान

मस्टर कर्मचारीयों के हित में निरंतर अपनी मांगो को लेकर कई बार प्रदेश सरकार और इंदौर नगर पालिक निगम के महापौर अपनी बात कर चुके है, लेकिन हर बार केवल कोरा आश्वसान ही मिलता हुआ नजर आया. सातवें वेतनमान सहित कई मांगों के निराकरण के लिए लगातार प्रयत्नशील कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, उपाध्यक्ष इसरार अहमद, रजनीश शर्मा, महेश बानगे, कर्मचारी नेता लीलाधर करोसिया, केदार यादव, नरेन्द्र परमार, अजय सोनकर, सुनील बसंल, सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अध्यक्ष देव कुमार बिरगडे एवं मस्टर कर्मचारी संगठन के समस्त पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी सदस्यों द्वारा मांग की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News