यामाहा मोटर्स इंडियन टू व्हीलर ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रहा है. कंपनी ने अपने तीन स्कूटरों की नई रेंज को लॉन्च किया है. कंपनी के पॉपुलर फेसिनो, रे जेड आर और रे जेड आर स्ट्रीट रैली के 2023 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. तीनों ही स्कूटर हाईब्रिड हैं. इनकी खासियत है कि ये पॉल्यूशन भी नाम मात्र का ही करते हैं. तीनों स्कूटरों में ई 20 फ्यूल कंप्लेंट इंजन है जो काफी कम कार्बन एमिशन करता है लेकिन परफॉर्मेंस में बेहतरीन है.
इन स्कूटरों की सबसे बड़ी बात इनकी कीमत है जो लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है. फेसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की कीमत 91030 रुपये है, वहीं रे जेड आर 125 एफई हाईब्रिड की कीमत 89530 रुपये और रे जेडआर स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड की कीमत 93530 रुपये एक्स शोरूम है.
इन तीनों ही स्कूटरों को ओबीडी2 कंप्लाइंट बनाया गया है. ये इंजन की हेल्थ और परफॉर्मेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेंगे और उसका डेटा भी ट्रैक करेंगा. साथ ही कार्बन एमिशन को कम करने में भी हेल्प करेगा. इसके साथ ही इस खास हाईब्रिड रेंज ब्लूटूथ अनेबल्ड वाई कनेक्ट एप से कंट्रोल की जा सकेगी.
तीनों स्कूटरर्स को नए फीचर्स से लैस किया गया है. इनमें फ्यूल कंजम्पशन ट्रैकर के साथ ही सर्विस रिमाइंडर, मैलफंक्शन नोटिफिकेशन, डैशबोर्ड रिव्यू, लास्ट पार्किंग लोकेशन और राइडर रैंकिंग जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे. वहीं अब इनमें कलर स्कीम भी नई कर दी गई है. फेसिनो 125 एफआई हाईब्रिड और रे जेडआर 125 एफआई हाईब्रिड का डिस्क वेरिएंट डार्क ब्लू मैट कलर में भी अवेलेबल होगा. वहीं रे जेड स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड को मैट ब्लैक और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन से लैस किया गया है.
वहीं तीनों स्कूटर के इंजन में बड़ा बदलाव किया गया है. तीनों ही ई 20 फ्यूल कंप्लाइंट होंगे और बीएस 6 स्टेज 2 के नॉर्म्स को पूरा करेंगे. इनमें एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 125 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल है. वहीं हाईब्रिड इंजन एसएमजी सिस्टम से लैस किया गया है. माइलेज की बात की जाए तो ये तीनों ही स्कूटर 65 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं.