यूक्रेन. (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) का अपना दौरा रद्द कर दिया है. उनका कहना है कि बिना यूक्रेन के होने वाली कोई भी बातचीत अस्वीकार्य होगी. उन्होंने इसका ऐलान तब किया, जब रूस-अमेरिका के बीच सऊदी की मध्यस्थता में युद्धविराम की दिशा तलाशने के लिए मीटिंग हुई है. जेलेंस्की ने कहा कि वह 10 मार्च तक अपना दौरा रद्द कर रहे हैं.
यूक्रेन और उसके सहयोगियों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं, जबकि अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका और रूस रियाद में हुई बैठक में युद्ध समाप्त करने के रास्ते पर काम करने के लिए “हाई-लेवल टीम” की नियुक्ति पर सहमत हुए हैं. यूक्रेन की गैरमौजूदगी ने जेलेंस्की और उनकी यूरोपीय सहयोगियों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है.
जेलेंस्की ने कहा, “युद्ध को समाप्त करने का कोई भी फैसला यूक्रेन की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता.” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों का नाटो सदस्यता को प्रदान करने पर असहमति रूस की मंशा से मेल खाती है. उनके मुताबिक, कोई भी पक्ष युद्ध के मैदान में विजयी नहीं हो सकता, और यही कारण है कि बातचीत और सहयोग की जरूरत है.
जेलेंस्की 16 फरवरी की देर शाम संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे, जहां उनका उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना था. सऊदी अरब की यात्रा के स्थगन के बावजूद, उन्होंने इस क्षेत्र में व्यापारिक मामलों पर चर्चा करने की योजना बनाई है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अमेरिका-रूस वार्ता में हिस्सा लेने का इरादा नहीं किया है, जब तक कि वह अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ चर्चा नहीं कर लेते. उन्होंने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा था, “हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं हैं, कोई निमंत्रण नहीं है, और मेरे लिए यह अजीब है कि मैं इस मामले में इस मामले पर बात करूं, अगर पहले हमारे और हमारे रणनीतिक सहयोगियों के बीच कोई मोलभाव नहीं हो.