पाकिस्तान.
जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने भी कड़े कूटनीतिक कदम उठाएं. जिसका असर पाकिस्तान के शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है.
25 अप्रैल को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट अस्थायी रूप से डाउन हो गई। साइट पर “We’ll be back soon” का संदेश दिखाई दिया, जिससे यह साफ हुआ कि पोर्टल को रखरखाव के लिए ऑफलाइन किया गया है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तान का बाजार दो दिनों में 2,500 अंकों से अधिक टूट चुका है।गुरुवार को ट्रेडिंग शुरू होते ही KSE-100 इंडेक्स 2.12या 2,485.85 अंकों की गिरावट के साथ 114,740.29 पर पहुंच गया। यह गिरावट उस आतंकी हमले के बाद दर्ज की गई, जो भारत के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ था और जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए।
इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तान शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, जब IMF ने देश की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर 2.6कर दिया। वहीं Fitch Ratings ने पाकिस्तान की गिरती मुद्रा, राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा जोखिमों पर चिंता जताई, जिससे बाजार की हालत और कमजोर हो गई।
भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदमों की घोषणा की, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन, वाघा-अटारी बॉर्डर से व्यापार बंद करना और SAARC के तहत वीज़ा छूट को रद्द करना शामिल है।