एप डाउनलोड करें

नेपाल में बड़ा हादसा त्रिशूली नदी में 63 यात्रियों से भरी 2 बसें बही : 47 लोगों के मारे जाने की आशंका...!

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Sat, 13 Jul 2024 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नेपाल के उत्तर-पूर्वी हिस्‍से में भारी बारिश के बाद लैंड स्‍लाइड होने की घटना सामने आ रही है। स्‍थानीय एजेंसियों के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 47 लोगों के मारे जाने की आशंका है। 

काठमांडू (एएनआई). नेपाल में शुक्रवार सुबह मदन-अश्रित हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर लैंडस्लाइड के कारण 63 लोगों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। घटना सुबह करीब 3:30 बजे क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सशस्त्र बल ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है। कहा जा रहा है कि एक बस वीरगंज से काठमांडू तो दूसरी बस गौर से काठमांडू जा रही थी तभी इनमें टक्कर होने के बाद यह हादसा हुआ है।

नेपाल की सेना ने किया पोस्ट

नेपाल की सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, चितवन जिले, भरतपुर-29 नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर, सिमलताल में यात्रियों को ले जा रही बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद, चितवन स्थित सुरक्षा बलों को अन्य सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान के लिए गोताखोरों सहित तैनात किया गया है। सशस्त्र पुलिस बल के सह-प्रवक्ता डीएसपी शैलेंद्र थापा ने बताया, नेपाल की 17 वीं बटालियन चितवन के 45 जवान और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के 7 गोताखोरों समेत 25 लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं।

वहीं शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार एंजेल डीलक्स बस काठमांडू आ रही और गणपति डीलक्स बस गौर जा रही थी। इस दौरान एक बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे। गणपति डीलक्स में सवार तीन यात्री वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान के लिए घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण मलबा आने से नारायणघाट-मुगलिंग सड़क खंड पर ट्रैफिक ब्लाक हो गया है।

नेपाल के पीएम ने जाहिर किया दुख

पुलिस अधीक्षक भवेश रिमल ने काठमांडू पोस्ट को बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव कार्यों के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसियों को खोज और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

आषाढ २८ गते चितवन जिल्ला, भरतपुर-२९ नारायणगढ-मुग्लिन सडक खण्डको सिमलतालमा यात्रु बाहक बसहरू पहिरोमा परेको  खबर प्राप्त हुनसाथ चितवनस्थित नेपाली सेनाका गोताखोर सहित फौज खटिई अन्य सुरक्षा निकाय लगायत स्थानीयको सहयोगमा उद्धार कार्य जारी राखेको छ । 

#NepaliArmy #NAinSearchNRescueOps

Translate post

नेपाल में एक बड़ा हादसा हुआ है. पड़ोसी देश में लैंडस्लाइड के बाद दो बसें एक नदी में बह गई हैं. इस हादसे में सात भारतीयों की मौत हो गई है. जबकि, बस में सवार (करीब 62) यात्री लापता हैं. हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. इस हादसे के बाद अब तक सिर्फ 3 लोग जिंदा बचे हैं. बताया जा रहा है कि बस में करीब एक दर्जन भारतीय नागरिक सवार थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next