एप डाउनलोड करें

पति करें उनकी जिद्दी पत्नियों को ठीक करने के लिए पिटाई : महिला मंत्री का बयान

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 18 Feb 2022 11:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मलेशिया की एक महिला मंत्री इन दिनों पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहीं हैं. सुर्खियों में बने रहने के पीछे उकना कोई अच्छा काम नहीं, बल्कि उनके द्वारा महिलाओं को लेकर दिया गया एक अजीबोगरीब बयान है. इस बयान की हर तरफ नींदा की जा रही है. बता दें कि इस महिला मंत्री ने पतियों को सलाह देते हुए कहा था कि जिनकी पत्नियां जिद्दी हैं और अभद्र व्यवहार करती हैं उन्हें ठीक और अनुशासित करने के लिए पति उनकी खूब पिटाई करें. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया में सिती जैला मोहम्मद युसॉफ (Siti Zailah Mohd Yusoff) महिला, परिवार और सामुदायिक विकास की उपमंत्री हैं. वलह पान-मलेशिया इस्लामिक पार्टी (Pan-Malaysian Islamic Party) की एक सांसद हैं. उनका के वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर आया. इस वीडियो का नाम ‘मदर टिप्स’ रखा गया. इस वीडियो में उपमंत्री ने पहले पतियों को सलाह दी कि वे अपनी जिद्दी पत्नियों के साथ बात करके उन्हें अनुशासित करें. अगर उनकी पत्नियां फिर भी नहीं सुधरती हैं तो पति 3 दिनों तक उनके साथ न सोएं. अगर इसके बाद भी न सुधरे तो पति को अपनी पत्नियों की पिटाई करनी चहिए.

सिती जैला मोहम्मद युसॉफ ने महिलाओं को भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पत्नियां पतियों का दिल जीतने के लिए उनसे उस वक्त बात करें जब वह एकदम कूल हों. वह खाना खाकर रिलेक्स हो रहे हों और किसी तरह के सवाल में न उलझे हों. पिटाई वाली बात की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next