एप डाउनलोड करें

खुशखबरी : अब LPG सिलेंडर मिलेगा 300 रुपये सस्ता, जल्द ही अपने आधार कार्ड को खाते से कर ले लिंक वरना नहीं ले पाएंगे लाभ

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 13 Nov 2021 08:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बढ़ते एलपीजी गेस सिलिंडर के दामो ने आम आदमी के बजट को हिलाकर रख दिया है| बढती कीमतों की वजह से लोग काफी परेशान हो गए है और जो लोग बचत कर रहे थे उसमे भी काफी कमी आ गई है| ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आ रही है| अब एलपीजी गेस सिलिंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी मीलने जा रही है| मिडिया रिपोर्ट की खबर के मुताबिक अब एलपीजी गेस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम बढ़ा दी गई है| अब एलपीजी गेस सिलिंडर के उपभोक्ताओ को 300 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी मिलने वाली है| कुछ महीनो पहले एलपीजी गेस सिलिंडर 594 रुपये में मिल रहा था जो कुछ ही महीनो में 884 रुपये हो गया था| इस बढ़ोतरी के चलते कई लोग परेशान हो गए थे|

यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?

एस फैसले की वजह से अब कई लोगो को इससे फायदा मिलने जा रहा है| अब आपको फिर से एलपीजी गेस सिलिंडर 550 से 600 रुपये के बिचमे मिलने जा रहा है| पिछले कुछ समय से एलपीजी के दाम बढ़ते ही जा रहे थे| जिसके चलते आम लोग बहोत परेशान थे| केंद्र सरकार ने लोगो की परेशानी दूर करने के लिए यह बहोत बड़ा फैसला लिया है| कुछ समय पहले लफ सब्सिडी केवल 15 से 20 रुपये प्रति सिलिंडर तक किहि रह गई थी|

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और घरेलु एलपीजी उपभोक्ताओ को अलग अलग सब्सिडी मिल रही है| अगर हम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो की बात करे तो पहले इन लाभार्थियो को 174.86 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी, जिनको अब 312.48 रुपये की सब्सिडी मिलेगी| घरेलु एलपीजी गेस लाभार्थियो को पहले 153.86 रुपये सब्सिडी मिल रही थी जो बढ़कर 291.48 रुपये हो गई है| 300 रुपये की सब्सिडी पाने के लिए जो एकाउंट एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक है उस एकाउंट में आपको आपका आधार कार्ड लिंक करवाना है| लिंक करवाने के बाद आप आसानी से यह सब्सिडी का लाभ उठा सकोंगे| अगर आपने नहीं किया है तो जल्द ही अपने एकाउंट के साथ अपना आधार कार्ड लिंक करवा दे|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next