एप डाउनलोड करें

Godrej Group : देश के दिग्गज कारोबारी घराने 124 साल पुराने गोदरेज ग्रुप का होगा बटवारा!

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 02 Nov 2021 11:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देश के दिग्गज कारोबारी घराने गोदरेज ग्रुप ने बिजनस के बंटवारे की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक ग्रुप के 4.1 अरब डॉलर के बिजनस को गोदरेज परिवार के दो हिस्सों में बांटने की तैयारी है। इनमें से एक गुट की अगुवाई आदि गोदरे और उनके भाई नादिर के हाथों में है जबकि दूसरा गुट उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद गोदरेज और स्थिता गोदरेज कृष्णा का है।

गोदरेज ग्रुप का कारोबार कंज्यूमर गुड्स से लेकर रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग तक फैला है। इस बिजनस को बांटने को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही है लेकिन हाल के दिनों में इसमें तेजी आई है। इस बातचीत में एक तरफ जहां आदि गोदरेज के पुत्र पिरोजशा गोदरेज हैं, वहीं दूसरे गुट की अगुवाई जमशेद कर रहे हैं। जमशेद का साथ Godrej & Boyce के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पुरवेज केसरी गांधी दे रहे हैं।

124 साल पहले हुई थी शुरुआत

सूत्रों के मुताबिक निमेश कंपानी और उदय कोटक जैसे परिवार से जुड़े बैंकरों और AZB & Partners के जिया मोदी (Zia Mody) और सिरिल श्रॉफ (Cyril Shroff) जैसे लीगल एक्सपर्ट्स से सलाह मशविरा किया जा रहा है। Godrej Industries और Godrej & Boyce ने ईटी को एक संयुक्त बयान में कहा कि गोदरेज परिवार शेयरहोल्डर्स के लिए बेस्ट वैल्यू सुनिश्चित करने के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजिक प्लान पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

एक सूत्र ने कहा कि अगले 6 महीनों में समाधान निकलने की उम्मीद है। गोदरेज ग्रुप की शुरुआत 124 साल पहले ताला बनाने वाली कंपनी के तौर पर हुई थी। कंपनी के दुनिया का पहले वेजिटेबल ऑयल साबुन बनाया था। गोदरेज परिवार भारत के सबसे सम्मानित औद्योगिक घरानों में से एक है। इस समय बिजनस की कमान परिवार की चौथी पीढ़ी के हाथों में है। एक सूत्र ने कहा कि ग्रुप की एसेट्स का बड़े पैमाने पर बंटवारा होगा।

जमीन को लेकर शुरू हुआ था विवाद

सूत्रों के मुताबिक आदि गोदरेज यथास्थिति बनाए रखने के पक्ष में हैं लेकिन परिवार की नई पीढ़ी के लोग मालिकाना हक को लेकर स्पष्टता चाहते हैं। प्राइवेट कंपनी Godrej & Boyce को छोड़कर ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों GIL, GCPL, Godrej Properties और Godrej Agrovet की कमान आदि और नादिर के हाथों में है। परिवार के सभी सदस्यों की एकदूसरे की कंपनियों में हिस्सेदारी है और बोर्ड में रिप्रजेंटेशन है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next