एप डाउनलोड करें

चीन में कोरोना रिटर्न, वुहान में मिले सबसे ज्यादा कोविड मरीज

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 07 Mar 2022 03:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बीजिंग. चीन में फिर से कोरोना वायरस आ गया है. चीनी मीडिया के अनुसार देश में महामारी की शुरुआत में वुहान (Wuhan) के प्रकोप के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. चीन ने कुल 526 मामलों की पुष्टि की है, जो कि पिछले दो वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं. इनमें से 214 मरीज लक्षण वाले थे और 312 मरीज बिना लक्षण वाले थे. चीन ने कहा है कि इतने मामले कोविड जीरो नीति के लिए एक बड़ा झटका है. वहीं, चीन में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आने के बाद से अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं. नागरिकों से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के किंगडाओ शहर में ओमिक्रॉन के 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो लोग ओमिक्रॉन के शिकार हुए हैं वे सभी छात्र बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह चीन में इस साल के संक्रमण के एक दिन के सबसे अधिक मामले हैं.

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 44.66 करोड़ को पार कर गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के 5.22 करोड़ से अधिक केस सामने आए हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next